CUET DU admission 2022: डीयू एडमिशन पोर्टल सीयूईटी फॉर्म से उठा रहा है डेटा
दिल्ली विश्वविद्यालय सोमवार को साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जिन स्टूडेंट्स ने डीयू को सीयूईटी फॉर्म भरते समय विकल्प में नहीं चुना था, उन्हें एडमिशन पोर्टल पर रजिस्टर करने में समस्या आ रही है। इसके अलावा अधिकतर स्टूडेंट्स परेशान हैं क्योंकि डीयू में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल सीयूईटी फॉर्म से डेटा उठा रहा है।
सरकारी स्कूल की एक स्टूडेंट दीपाली बताती हैं कि मंगलवार को वे पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं कर पाईं। उन्होंने बताया कि सीयूईटी में आवेदन करते समय उन्होंने डीयू का विकल्प नहीं भरा था। अब जब यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है, तो मैंने लॉग इन करने की कोशिश की, लेकिन मुझे एरर मैसेज मिला। उन्होंने बताया कि मैं डीयू को संपर्क कर रही हूं।
इसके अलावा भी कई ऐसे हैं जो सीयूईटी में तो बैठे लेकिन फॉर्म भरते समय उन्होंने सही विषय का कॉम्बिनेशन या कई डिटेल्स गलत डाली हैं, वो भी चिंता में हैं। क्योंकि पोर्टल ऑटोमेटिकली सीयूईटी फॉर्म से जानकारी ले रहा है, जिसमें करेक्शन करने की गुंजाइश नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें