DAVPGCVNS: आईएसओ सर्टिफिइड हुआ डीएवी पीजी कॉलेज
नैक से ए-प्लस ग्रेडिंग प्राप्त डीएवी पीजी कॉलेज अब आईएसओ सर्टिफाइड भी हो गया है। शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। कॉलेज को यह प्रमाण पत्र गुणवत्ता प्रबंधन, पर्यावरण प्रबंधन एवं ऊर्जा प्रबंधन में आईएसओ के समस्त अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने पर मिला है।
अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त आईएसओ सर्टिफिकेशन एजेंसी करेक्ट सर्टिफिकेशन ने शुक्रवार को यह प्रमाण पत्र आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन को सौंपा। गुणवत्ता प्रबंधन के लिए 9001: 2015 का प्रमाण पत्र, पर्यावरण प्रबंधन के लिए 14001:2015 का प्रमाण पत्र तथा ऊर्जा प्रबंधन के लिए 5001:2018 का प्रमाण पत्र डीएवी को दिया गया है।
यह सर्टिफिकेट अगले तीन वर्ष तक मान्य रहेगा। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह एवं मंत्री व प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो. समीर कुमार पाठक, डॉ. संगीता जैन, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, डॉ. मीनू लाकड़ा, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. आनंद सिंह, रजनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें