पाठशाला को बना दिया मधुशाला
पडरौना। बिहार की सीमा से लगे गांव के विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष से 52 पेट अंग्रेजी शराब मिली है। पाठशाला को मधुशाला बनाए जाने से लोगों में नाराजगी है। वहीं, बीएसए ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी। जबकि प्रधानाध्यापक ने कमरे की चाबी ग्रामप्रधान के पास होने की बात कही है और ग्रामप्रधान ने इससे इन्कार किया है।
जानकारी के अनुसार, तमकुहीराज थानाक्षेत्र के संविलियन विद्यालय मोहन बसडिला मुकुंदपुर के अतिरिक्त कक्ष से बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि शराब बिहार पहुंचाने के लिए रखी गई थी। बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। इस वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब तस्करी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।
बताया गया कि विद्यालय परिसर में बच्चे दोपहर में खेल रहे थे। कुछ बच्चे विद्यालय के बंद रहने वाले अतिरिक्त कक्ष की तरफ चले गए। बच्चों ने कमरे में शराब के गत्तों को देखकर शोर मचा दिया। यह बात गांव में भी फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में आबकारी विभाग की टीम के साथ तरयासुजान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ताला खुलवाकर कमरे की तलाशी ली तो 52 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
वहीं, स्कूल की प्रधानाध्यापक जाहिदा बानो का कहना है कि विद्यालय में कुछ निर्माण कार्य कराया गया था। सामान रखने के लिए कक्ष का प्रयोग किया जा रहा था। इस कारण उस कमरे की चाबी ग्राम प्रधान के पास रहती है। जबकि ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राय का कहना है कि पांच-छह माह पहले स्कूल में काम कराया गया था। तब चाबी मेरे पास थी। अब काम खत्म हो गया है तो चाबी वापस कर दी है।
तमकुहीराज के एसएचओ अश्वनी कुमार राय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। आबकारी इंस्पेक्टर अमरनाथ कश्यप ने बताया कि शराब के बारकोड की जांच कराकर आपूर्ति करने वाली दुकान के बारे में जानकारी दी जाएगी।सेवरही बीईओ अमित सिंह ने बताया कि स्कूल के कमरे में शराब रखना निंदनीय है। मामले की जांच कराई जा रही है। विभागीय संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सेवरही क्षेत्र के संविलियन विद्यालय मोहन बसडिला के एक कमरे में 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद होने की जानकारी मिली है। प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा, बीएसए, कुशीनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें