UP News: दीपावली पर जारी हुआ आउटसोर्स कर्मियों का वेतन बजट
स्वास्थ्य महकमे के ट्रामा सेंटरों/ई हॉस्पिटलों पर तैनात आउट सोर्स कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। इनके वेतन आदि देयकों के लिए शासन स्तर से 73 करोड़ का बजट जारी हुआ है। यह दीपावली पर अच्छी खबर है। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य महकमा इन्हें निजी साधनों से वेतन भुगतान कर रहा था, मगर अब त्योहार पर किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
प्रदेश स्तर से जिले के 19 जिलों के लिए यह बजट जारी किया गया है। जिसमें अपने जिले को 73 करोड़ 12 लाख 79 हजार 903 रुपये का बजट जारी हुआ है। इस विषय में सीएमओ डा.नीरज त्यागी इतना ही बताते हैं कि वेतन निजी स्तर से जारी किया जा रहा था। अब यह बजट आने से महकम को राहत भरी खबर है। आगे वेतन भुगतान में आसानी होती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें