डेंगू से निपटने को रक्तदान कर रहे शिक्षक
प्रयागराज। जिले में डेंगू बुखार के प्रसार के चलते प्लेटलेट्स की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी की अपील पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने मंगलवार को गूगलमीट के माध्यम से जिले के सभी प्रधानाचार्यों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की थी। जो शिक्षक-शिक्षिका रक्तदान कर रहे हैं उन्हें प्रबंधक और प्रधानाचार्य के स्तर से विशेष आकस्मिक अवकाश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें