UPPSC PCS Result 2022: जारी होने वाला है पीसीएस रिजल्ट, uppsc.up.nic.in पर कर सकेंगे चेक
UPPSC PCS Result 2021-2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज या कल में पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब बताया जा रहा है कि नतीजे एक या दो दिन में घोषित किए जा सकते हैं। आयोग रिजल्ट तैयार कर चुका है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू 5 अगस्त को ही संपन्न करा लिए थे। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकेंगे। आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफलता मिली थी। इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे।
हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी आरक्षण न देने पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। कहा था कि आयोग पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण देते हुए नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करे। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एकल पीठ के इस आदेश को अपील के माध्यम से चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना।
यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- UPPSC Combined State Upper Subordinate Services (PCS) Exam Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर खोजें।
24 अक्टूबर 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 6,91,173 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
UPPSC PCSUPPSCUPPCS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें