Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

यूपी के सरकारी कर्मचारियों की Diwali Cheers, सरकार ने की इतने फीसदी DA बढ़ाने की घोषणा

 

यूपी के सरकारी कर्मचारियों की Diwali Cheers, सरकार ने की इतने फीसदी DA बढ़ाने की घोषणा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। देश के सबसे बड़े त्योहार से पहले योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34% को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है। यूपी सरकार ने वर्ष 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।

यूपी CM Office के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।’



एक अन्य ट्वीट में यूपी सरकार ने प्रत्येक कर्मचारी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बोनस देने की घोषणा की। कहा गया, ‘सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।’


4 फीसदी DA बढ़ने से यूपी सरकार के कर्मचारियों की कितने बढ़ जाएगी सैलरी?

उदाहरण के लिए समझते हैं कि जैसे सचिवालय में एक अनु सचिव का मूल वेतन यदि 67700 रुपये है तो 4 फीसदी DA जोड़ने पर 2708 रुपये बढ़ जाएगा। ऐसे ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मूल वेतन यदि 26600 रुपये है तो उस पर 4 फीसदी DA जुड़ने पर वेतन 1064 रुपये बढ़ जाएगा। डीए/डीआर में वृद्धि का लाभ जुलाई 2022 से मिलेगा।


TAGS: DADA HikeDearness AllowanceUP government employeesUP government employees bonusUP government employees DA HikeUP government increased DA for employeesUP Hindi NewsUP NewsUttar Pradesh Government 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें