Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

SSC GD 2022 :जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें इसमें कितनी है प्रतिस्पर्धा और क्या होगी है चयन प्रक्रिया

 

SSC GD 2022 :जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें इसमें कितनी है प्रतिस्पर्धा और क्या होगी है चयन प्रक्रिया

भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती सबसे पसंदीदा रास्ता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और CRPF, BSF, CISF, ITBP जैसे अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करते हैं। देश में GD कॉन्स्टेबल की इस भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाता है। GD कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती में शामिल होने के लिए जल्द ही एक सुनहरा मौका मिलने वाला है। दरअसल SSC द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा। आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2023 तक चलेगी और इसके लिए परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है।

GD कॉन्स्टेबल की भर्ती में हिस्सा लेने के लिए हर बार लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल की पिछली भर्ती यानी GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 70 लाख अभ्यर्थियों ने और GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पदों की संख्या की तुलना में आवेदकों की संख्या को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होता है।

क्या हो सकती है चयन प्रक्रिया 

GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट बननी थी और मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न केंद्रीय बलों में कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति मिलनी थी। यह उम्मीद जताई जा रही है कि GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए भी इसी आधार पर चयन प्रक्रिया की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें