UP Lekhpal Result Update: इस हफ्ते जारी हो सकता है लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम? देखें अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कई वर्षों के बाद प्रदेश में आयोजित की गई राजस्व लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले युवाओं को लंबे समय से अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। गौरतलब है कि आयोग द्वारा यह भर्ती करीब 8085 पदों पर कराई जा रही है,जिसके लिए लगभग 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए गए हैं, जिन्हें इसकी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना गया था। परीक्षा परीणाम यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 31 जुलाई 2022 को सुबह10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आजोजित की गई थी। हालांकि, अब राज्य में लेखपाल बनने के लिए केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को पात्र माना जाता है जिनके पास पीईटी प्रमाण पत्र होता है। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को देखते रहें।
आयोग द्वारा जारी की जा चुकी है उत्तरकुंजी
राजस्व लेखपाल के आठ हजार से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तेजी से पूरी कराई जा रही रही है। बताते चलें कि लेखपाल मेंस एग्जाम पूरा कराने के बाद आयोग इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की 07 सितंबर को जारी कर चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट को देखते रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें