Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

UPPSC PCS Interview Questions 2021: पीसीएस टॉपरों से पूछे गए थे ऐसे सवाल, नियमों में जीवन होना चाहिए या जीवन में नियम, जानें क्या जवाब देकर पास हुए

 

UPPSC PCS Interview Questions 2021: पीसीएस टॉपरों से पूछे गए थे ऐसे सवाल, नियमों में जीवन होना चाहिए या जीवन में नियम, जानें क्या जवाब देकर पास हुए

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को घोषित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के परिणाम में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले मेधावियों के लिए साक्षात्कार में पूछे गए चुनिंदा सवाल यादगार बन गए। इंटरव्यू बोर्ड ने लीक से हटकर ऐसे सवाल भी पूछे जिसमें कुछ मेधावी फंस गए तो कुछ ने सटीक जवाब देकर सफलता की राह आसान कर ली।

चौथी रैंक पाने वाले जौनपुर के इंजीनियर निशांत उपाध्याय से बोर्ड ने पूछा था कि आपके पास कोई मंत्री गलत काम की सिफारिश लेकर आते हैं तो क्या करें। निशांत ने जवाब दिया कि जनप्रतिनिधियों से बात करने की अधिकारी की एक भाषा होती है। गलत काम है तो निश्चित रूप से नहीं करेंगे, लेकिन तत्काल रुखा जवाब देने के बजाय उनका पूरा सम्मान करते हुए ‘सर-सर’ करते रहेंगे।

पीसीएस 2021 में नौंवी रैंक पाने वाले लखीमपुर खीरी निवासी अमित सिंह से इंटरव्यू बोर्ड ने पूछा था ‘नियमों में जीवन होना चाहिए या जीवन में नियम, ज्यादा जरूरी कौन है।’ अमित ने जवाब दिया जीवन में नियम होना जरूरी है, लेकिन नियमों से बाहर जाकर भी लोगों का भला हो तो जाएंगे। पीसीएस 2021 में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले रुद्रपुर उत्तराखंड के चंद्रकांत बगोड़िया से इंटरव्यू बोर्ड ने पूछा था कि डिजिटल रेप क्या है और लॉ एंड ऑर्डर में क्या अंतर होता है।

भूगोल का प्रयोग समस्याओं के समाधान में कैसे करेंगे

वैकल्पिक विषय भूगोल से सातवीं रैंक पर चयनित डॉक्टर शशि शेखर से बोर्ड ने पूछा था ‘भूगोल का प्रयोग प्रशासनिक समस्याओं के समाधान में कैसे करेंगे।’ इस पर शशि शेखर ने जवाब दिया था कि भूगोल में ही कृषि, उद्योग की बात होती है, आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इनका विकास करेंगे। भूगोल ही प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की बात करता है तो समुचित संरक्षण करेंगे। आपदा प्रबंधन भी भूगोल का हिस्सा है।

पहले प्रयास में डिप्टी एसपी बनीं निवेदिता

प्रयागराज। पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डीएन राम की पुत्री निवेदिता चंद्रा का पहले प्रयास में पीसीएस 2021 में डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। पिछले साल डेंगू से डीएन राम की मृत्यु हो गयी थी। सिविल लाइंस की रहने वाली निवेदिका की मां पूनम चंद्रा बहरिया ब्लॉक में परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें