UPSSSC PET 2022: पीईटी किस राज्य में पहला अमृत सरोवर, कहां है सफेद शहर, पीईटी के दूसरे दिन ऐसे आए थे प्रश्न
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को दूसरे दिन जिले के 64 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभ्यर्थियों की मानें तो सामान्य अध्ययन के प्रश्न तो सामान्य ही रहे, लेकिन गणित में खासतौर से डाटा इंटरप्रिटेशन (आंकड़ों के विश्लेषण) और ग्राफ पर आधारित प्रश्नों को करने में कठिनाई हुई। कुछ प्रश्न अवधारणात्मक थे। विज्ञान के प्रश्न भी औसत दर्जे के थे।
प्रश्नपुस्तिका क्रमांक 10739151 में प्रश्न संख्या सात में पूछा गया था कि किस राज्य में भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया है। इसी पेपर के प्रश्न संख्या 13 में पूछा था कि किस शहर को राजस्थान का सफेद शहर कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, भारत के किस राज्य में हाल ही में यूरेनियम खान भंडार पाए गए जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, इतिहास, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, तार्किक विचार आदि पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे।
एक चौथाई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी सुबह दस से 12 और तीन से पांच बजे की दो पालियों में परीक्षा हुई। दूसरे दिन एक चौथाई अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दस से 12 बजे की पहली पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22352 (73.92) अभ्यर्थी उपस्थित थे। 7888 (26.08) गैरहाजिर रहे। तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22668 (74.96) उपस्थित और 7572 (25.04) अनुपस्थित रहे।
UpssscUPSSSC PETSarkari Naukri News In Hindiप्रश्नपुस्तिका क्रमांक 10739151 में प्रश्न संख्या सात में पूछा गया था कि किस राज्य में भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया है। इसी पेपर के प्रश्न संख्या 13 में पूछा था कि किस शहर को राजस्थान का सफेद शहर कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, भारत के किस राज्य में हाल ही में यूरेनियम खान भंडार पाए गए जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, इतिहास, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, तार्किक विचार आदि पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे।
एक चौथाई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी सुबह दस से 12 और तीन से पांच बजे की दो पालियों में परीक्षा हुई। दूसरे दिन एक चौथाई अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दस से 12 बजे की पहली पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22352 (73.92) अभ्यर्थी उपस्थित थे। 7888 (26.08) गैरहाजिर रहे। तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22668 (74.96) उपस्थित और 7572 (25.04) अनुपस्थित रहे।
UpssscUPSSSC PETSarkari Naukri News In Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें