रोजगार के लिए युवा ले सकते हैं 20 से 50 लाख तक लोन, PMEGP के लिए क्या है पात्रता? कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत युवक व युवतियां मैनूफैक्चरिंग या सेवा क्षेत्र में यूनिट लगाने के लिए 20 से 50 लाख तक लोन ले सकते हैं। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र मनोज चौरसिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल www.pmegp या उद्यम सारथी एप के माध्यम से ऑनलाइन ऋण आवेदन कर सकते हैं। व्यापार चयन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बाजार आदि की पूरी जानकारी पोर्टल व एप के माध्यम से सकते हैं। कैंट रोड कैसरबाग स्थित जिला उद्योग केन्द्र से भी जानकारी ली जा सकती है। इस पर मार्जिन मनी व 15 से 35 प्रतिशित तक सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
PMEGP योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश एक बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ देश एक ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा उठा सकते है। इस स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन देने पर केंद्र सरकार का फोकस है।
क्या है योजना के लिए पात्रता
आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
PMEGP Loan Scheme 2022 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा। पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है। वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जाएगी।अगर आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं, उस स्थिती में भी वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2022 का लाभ लेने योग्य नहीं हैं। इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा।
आवेदक के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Apply Online Form Second Loan पर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक का चयन करना होगा।
- Loan Scheme Apply
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म को लेकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आपको Final Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें