जिस फोटो पर 2021 में दी परीक्षा, उसी पर अब फॉर्म निरस्त
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की 14 से 16 नवंबर तक प्रस्तावित जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 परीक्षा के हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र चश्मा लगी फोटो या अस्पष्ट हस्ताक्षर व फोटो के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने जिस फोटो को लगाकर एसएससी की पूर्व की जेई भर्ती समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था उसी फोटो को अमान्य कर दिया गया है।
मध्य क्षेत्र में एक हजार से अधिक ऐसे आवेदन निरस्त होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां मिलने के बाद एसएससी ने आवेदन पत्रों का मिलान फिर से शुरू कर दिया है। आयोग सूत्रों की मानें तो कुछ आवेदन पत्र निरस्त करने में चूक हुई है और ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
ट्विटर पर भी छेड़ी लड़ाई इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के इन युवाओं ने ट्विटर पर भी लड़ाई छेड़ रखी है। ग्रेजुएट इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त करने पर आपत्ति जताई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
शिवम वार्ष्णेय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2021 भर्ती के लिए जिस तरह से हस्ताक्षर किया था। उसी तरह से एसएससी की जेई भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन में भी हस्ताक्षर किया लेकिन एसएससी ने शिवम का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया और 14 से 16 नवंबर तक प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। सौरव कुमार झा ने जिस प्रकार से गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के फॉर्म में हस्ताक्षर किया था और परीक्षा दी वैसा ही हस्ताक्षर जेई भर्ती 2022 में भी किया लेकिन फॉर्म रिजेक्ट हो गया।
प्रकाश पवार 22 मार्च 2021 को एसएससी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे। उन्होंने 2020 की परीक्षा के लिए जिस चश्मेवाली फोटो का इस्तेमाल किया था वही फोटो 2022 की परीक्षा के लिए लगाई। लेकिन आयोग ने उनका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया। चश्मा लगी या अस्पष्ट फोटो और अस्पष्ट हस्ताक्षर के कारण एसएससी मध्य क्षेत्र ने आदित्य सिंह, अभिषेक बाजपेई, अभिषेक कुमार, अभिषेक सिंह समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें