असि. प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथि जल्द
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जल्द घोषित हो सकती है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रश्नपत्र निर्माण में लगा है। जनवरी में परीक्षा होने की उम्मीद है।
परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आयोग पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो अध्यक्ष ईश्वर शरण विश्वकर्मा के अलावा आयोग के दो सदस्यों का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो रहा है। यदि जल्द परीक्षा तिथि घोषित नहीं होती तो चयन प्रक्रिया लंबित हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें