छह विषयों के आज मिल सकते हैं शिक्षक
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छह विभागों को जल्द 109 नए शिक्षक मिल सकते हैं। बॉटनी, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्रत्त्, समाजशास्त्रत्त् और राजनीति विज्ञान विभाग तथा गांधी स्टडीज में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू हो चुके हैं। बुधवार को कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की माने तो बैठक में शिक्षक भर्ती के लिफाफा खोले जाएंगे। बैठक ऑनलाइन मोड में होगी। चर्चा यह भी है कि अंग्रेजी, सांख्यिकी और एजुकेशन विभाग में करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैश) के तहत भी लिफाफे खोले जाएंगे।
इविवि के पांच विभागों में शिक्षक भर्ती के इंटरव्यू पूरा हो चुके हैं। कार्य परिषद की बैठक में चयनित अभ्यर्थियों के लिफाफे खोले जाएंगे। राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षकों के 24 पदों के लिए इंटरव्यू सात से दस सितंबर तक हुए थे। वहीं, समाजशास्त्रत्त् विषय में शिक्षक भर्ती के लिए चार पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन और प्रोफेसर का एक पद शामिल है। स्क्रीनिंग में प्रोफेसर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला है। इविवि के प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में 33 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू हो चुके हैं। वहीं, शिक्षाशास्त्रत्त् विभाग में 21 पदों पर भी इंटरव्यू हो चुके हैं। इसमें प्रोफेसर के दो, एसोसिएट प्रोफेसर के सात और असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद शामिल हैं। इसी क्रम में बॉटनी विभाग में शिक्षकों के 24 पदों के लिए इंटरव्यू दो नवंबर पांच नवंबर के मध्य इंटरव्यू हुए थे। इसी सप्ताह गांधी स्टडीज में शिक्षकों के चार पदों के लिए इंटरव्यू हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें