Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 नवंबर 2022

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 : आज आएगी आवेदकों की सूची, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक



 राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 : आज आएगी आवेदकों की सूची, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana : राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के 93000 पदों भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए आज अहम दिन है। आज शिक्षा विभाग की ओर से आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। अकेले जयपुर जिले में 3500 पदों को भरा जाएगा। आज आवेदकों की सूची प्रकाशित होने के बाद 11 नवंबर को स्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची में अगर किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके बाद में 14 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएगी। आपत्तियों की जांच के बाद में राजस्थान विद्या संबल योजना फाइनल मेरिट लिस्ट 2022 16 नवंबर को जारी की जाएगी। अगले 2 दिन यानी 17 और 18 नवंबर को राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट 2022 में नाम वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

यूं तय होगी मेरिट लिस्ट 

मेरिट लिस्ट का निर्धारण अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता के 75 फीसदी और प्रोफेशनल डिग्री के 25 फीसदी अंक को जोड़कर किया जाएगा। अंक समान होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में ऊपर रखा जाएगा। 

गेस्ट फेकल्टी चयन के लिए किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। 

Direct Link - 1

Direct Link - 2

इन पदों पर होगा चयन

व्याख्याता ( विभिन्न विषय) व वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)

- अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय )  व अध्यापक लेवल-1

- प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक शिक्षा शिक्षक


अहम तिथियां

-  9 नवंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 

- 11 नवंबर को पात्रता की जांच तथा अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी। 

- 12 से 14 नवबंर तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

- 16 को अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी।

- 17 से 18 नवंबर तक मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

- 19 नवंबर को आदेश जारी किए जाएंगे।

- 26 नवंबर को कार्य ग्रहण करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 


चयनितों को मिलेगी ये सैलरी

विद्या सम्बल योजना के तहत भर्ती गेस्ट फैकल्टी को पदवार प्रति घण्टा (60 मिनट) के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घंटा एवं 21 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं सीनियर टीचर को कक्षा 9 से 10 के लिए 350 रुपए प्रति घंटा एवं 25 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय तथा प्राध्यापक को कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा एवं 30 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय देय होगा।


Rajasthan NewsShikshak Bharti NewsShikshak Bharti


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें