Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 नवंबर 2022

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए भरी हुंकार



 शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए भरी हुंकार

प्रयागराज। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का दो दिनी अधिवेशन शुक्रवार को पटेल संस्थान अलोपीबाग में शुरू हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के प्रतिनिधि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर संगठन का चुनाव भी हुआ जिसमें लखनऊ के सोहन लाल वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष और राजीव यादव को महामंत्री पद पर पुनर्निवाचित किया गया। एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने सरकार की तरफ से शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की बात कही। यूपी बोर्ड के अपर सचिव कोमल यादव व असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर विचार रखे। 

कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा ने सहायता प्राप्त विद्यालयों के राजकीयकरण, पुरानी पेंशन बहाली एवं कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने सहित संगठन की तरफ से 16 सूत्री मांगें रखी। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता प्रधान संरक्षक गुमान सिंह और संचालन उपेन्द्र वर्मा ने किया। अधिवेशन में बृजेन्द्र कुमार, उपेन्द्र वर्मा, मो. जावेद, देवराज सिंह, सुधाकर ज्ञानाथी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें