महानिदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण: बोले- शिक्षण गुणवत्ता आप सुधारें, कमियां हम दूर करेंगे
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयो में पठन-पाठन का जायजा लिया। सबसे पहले वह राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज पहुंचे। यहां पर शिक्षकों से बातचीत की और पढ़ाई के तरीके के बारे में पूछा।
साथ ही एक्स्ट्रा कैरिकुलम और अतिरिक्त क्लास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए उपकरणों की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को आप सुधारें जो भी कमियां हैं जिसे हम दूर करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें