बिहार के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को लेनी होगी छह माह की ट्रेनिंग, नियुक्ति के इतने दिनों में जरूरी
पटना,। राज्य में छठे चरण में नियोजित पहली से पांचवीं कक्षा तक के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों के लिए छह माह का ब्रिज कोर्स चलाएगी। इससे शिक्षकों के शिक्षण कार्य में दक्षता लायी जाएगी। छठे चरण में 43 हजार शिक्षक नियुक्त किए गए हैं जो प्रारंभिक विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं।
नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष के अंदर करना होगा ब्रिज कोर्स
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने हेतु ब्रिज कोर्स का प्रस्ताव तैयार किया है और इस पर विभागीय सहमति मिल चुकी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के प्रविधान के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए नियुक्ति की तिथि से दो वर्षों के अंदर छह माह के ब्रिज कोर्स की अनिवार्यता है। लेकिन, शिक्षकों की नियुक्ति के नौ माह के अंदर ब्रिज कोर्स शुरू नहीं किए जाने की स्थिति में ऐसे शिक्षकों की परेशानी बढ़ जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें