जरूरी खर्चों के लिए आएगा अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी पांच दिसंबर से होगा। इसका मुख्य एजेंडा अनुपूरक बजट पास कराना है। साथ ही कुछ विधेयक भी मंजूर कराए जाएंगे।ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट व निकाय चुनाव के लिए होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति के लिए जरूरी रकम का बंदोबस्त इस अनुपूरक बजट में किया जाएगा। मौजूदा 18 वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र होगा।
विधानसभा सचिवालय ने इस सत्र के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। यह सत्र केवल बैठकों तक ही सीमित रहने की उम्मीद है। असल में यह सत्र पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में करने पर विचार चल रहा था लेकिन ग्लोबल समिट के आयोजन के मद्देनजर विदेश में होने वाले रोड शो को देखते हुए इसे दिसंबर के पहले हफ्ते में ही बुला लिया गया है। इसलिए रोड शो में शामिल होने वाले मंत्रियों के विदेशी दौरे की तारीखों को पुनिर्धारित किया गया है। गुजरात चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री की व्यस्तता व निकाय चुनाव के संभावित ऐलान के चलते मुख्यमंत्री के अमेरिका व यूके दौरे की तारीखें अंतिम रूप से तय नहीं हो पा रही हैं। चूंकि विधानमंडल सत्र के चलते कुछ मंत्री को दौरा पहले हो जाएगा और कुछ का सत्र के बाद।
वित्तीय वर्ष 2022-23 का यह पहला अनुपूरक बजट होगा। इसका आकार अपेक्षाकृत छोटा होने की संभावना है। चूंकि अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट एक तरह से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बजट होगा, ऐसे में अनुपूरक बजट में केवल जरूरी खर्चों का ही इंतजाम होगा। इसमें निर्माणाधीन इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें