बलरामपुर में फर्जी शिक्षकों का हब बना माध्यमिक शिक्षा विभाग, सभी से स्पष्टीकरण तलब
माध्यमिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों में प्रबंधकीय कोटे व आयोग से नियुक्त होने वाले शिक्षकों के अभिलेख गलत मिलने से विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर में दो शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। इन्हें एफआइआर की चेतावनी देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
इससे पूर्व बलरामपुर बालिका इंटर कालेज में शिक्षिका के अभिलेख फर्जी मिलने पर निलंबन के साथ एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। इन शिक्षकों के फर्जी अभिलेखों का राज खुलने के बाद नियुक्ति के समय हुआ सत्यापन भी सवालों के घेरे में है।
बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर में माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज के फर्जी समायोजन आदेश पर दो शिक्षकों के विरुद्ध विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें सामाजिक विषय के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह व हिंदी अध्यापक सुनील कुमार पांडेय शामिल है। दोनों शिक्षकों को 31 जुलाई 2021 को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के आदेश पर कार्यभार ग्रहण कराया गया था।
विद्यालय स्तर पर सत्यापन में दोनों के अभिलेख फर्जी पाए गए हैं। इस फर्जीवाड़े में दोनों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया है। निर्धारित समय में पक्ष न रखने पर एफआइआर दर्ज कराने की बात कही गई है।
फर्जी शिक्षिका पर हो चुका है मुकदमा : फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाली बलरामपुर बालिका इंटर कालेज की सहायक अध्यापक आसमा परवीन के विरुद्ध 22 सितंबर को नगर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। आरोपित शिक्षिका की तैनाती नवंबर 2021 में आयोग से हुई थी। तैनाती के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंध तंत्र में अभिलेखों का सत्यापन कराया गया।
सत्यापन में बीएड की डिग्री फर्जी होने की पुष्टि पश्चिम बंगाल के सिद्दू कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय ने की थी। विश्वविद्यालय की पुष्टि होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा देवी को पत्र जारी कर अध्यापिका के खिलाफ कूटरचित अभिलेख के सहारे नौकरी करने के आरोप में नगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
नहीं बख्शे जाएंगे फर्जी शिक्षक : डीआइओएस गोविंद राम का कहना है कि फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। गर्ल्स इंटर कालेज की फर्जी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। जल्द ही बसंतलाल इंका के दो शिक्षकों पर भी केस दर्ज कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें