Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 6 नवंबर 2022

घर बैठे मोबाइल पर देंगे परीक्षा, हर माह छात्रवृत्ति पाएंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र

 

घर बैठे मोबाइल पर देंगे परीक्षा, हर माह छात्रवृत्ति पाएंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र

संतकबीर नगर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। अब वह घर बैठे एंड्रायड मोबाइल के जरिये आनलाइन परीक्षा दे सकेंगे और हर माह अलग से छात्रवृत्ति पा सकेंगे। एक संस्था के सहयोग से अलग से यह छात्रवृत्ति योजना चालू वित्त वर्ष में संचालित की जा रही है। इस योजना के शुरू होने से विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनने की संभावना जतायी जा रही है। 

परिषदीय विद्यालयों में एक संस्था के सहयोग से अलग से छात्रवृत्ति योजना चालू

परिषदीय विद्यालयों में चालू वित्त वर्ष में अरविंद सोसाइटी के सहयोग से आनलाइन परीक्षा आधारित छात्रवृत्ति योजना संचालित होने जा रही है। महानिदेशक-स्कूल शिक्षा के निर्देश पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में इस पर काम चल रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को एंड्रायड मोबाइल पर आरो स्कालरशिप एप डाउनलोड करना होगा।

हर माह में होंगे 20 टेस्ट, 80 प्रतिशत अंक पर मिलने प्रति टेस्ट 50 रुपये पाएंगे

हर माह आनलाइन अंक आधारित 20 टेस्ट होगा। इसमें 80 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे को प्रति टेस्ट 50 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा। जो इससे कम अंक आएंगे, उन्हें और बेहतर करने के लिए शिक्षक प्रेरित करेंगे।

बदल जाएगा स्कूलों का शैक्षणिक माहौल

इससे विद्यालय के बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। इससे विद्यालय में शिक्षा के वातावरण में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ सकता है। बच्चों का करियर बेहतर हो सकता है।परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब घर बैठे बच्चे आनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। बेहतर अंक प्राप्त करने पर आरो स्कालरशिप योजना से लाभान्वित होंगे। 50 रुपये प्रति टेस्ट के हिसाब से एक बच्चा माह में एक हजार रुपये तक प्राप्त कर सकता है। इसके लिए शिक्षकों के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था के समन्वयक विद्यालयों में पहुंचकर जानकारी दे रहे हैं। - अतुल कुमार तिवारी, बीएसए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें