निपुण बनेंगे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे:इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में महानिदेशक विजय किरन आनंद ने अफसरों संग किया मंथन
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण बनाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय संगोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में महानिदेशक स्कूली शिक्षा (बेसिक एवं माध्यमिक) विजय किरन आनंद और मंडलायुक्त विश्वास पंत ने यहां मंडल के चारों जनपदों (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर) से आए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को सत्र 2025-26 तक निपुण बनाने का लक्ष्य रखा है।
बच्चों को मुख्य धारा में लाने का संकल्प
महानिदेशक विजय किरन आनंद ने अपने संबोधन में कक्ष में सकारात्मक रूपांतरण करने के लिए सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा, कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ दक्ष बनाने की जरूरत है। बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है महज उन्हें सही दिशा में ले जाने की जरूरत है। मंडलायुक्त ने अभिप्रेरित करने व लगातार सीखने व सीखते रहने की अभिप्रेरणा देते हुए निर्धारित समय तक निपुण मंडल बनाने के लिए सभी संबंधित का आह्वान किया। कहा कि बच्चों को सपने में दिखाएं व उनके स्वर्णिम भविष्य के सपने को बुनते हुए विद्यालयों में नामांकित बच्चों को कक्षागत मुख्य धारा में लाने के लिए सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने की आवश्यकता है।
अध्यक्षता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) तनूजा त्रिपाठी ने किया। सीडीओ शिपू गिरि समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सभी जनपदों के जिला समन्वयकों, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों ने निपुण भारत मिशन को साकार करने का संकल्प लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें