Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 नवंबर 2022

दगा दे रहीं बायोमीट्रिक मशीनें, कैसे हो सरकारी स्‍कूलों के शिक्षकाें की उपस्थिति


 

दगा दे रहीं बायोमीट्रिक मशीनें, कैसे हो सरकारी स्‍कूलों के शिक्षकाें की उपस्थिति

प्रतापगढ़ जनपद के राजकीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीनों से उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। बिना इसकी पुष्टि के उनका वेतन नहीं मिलेगा। अब समस्या आ रही है कि अधिकांश स्कूलों में मशीने खराब हो गई हैं। इसकी जानकारी डीआइओएस द्वारा बनाए गए काेर ग्रुप पर संबंधित कालेजों के शिक्षक अपनी फोटो के साथ दे रहे हैं।

प्रतापगढ़ में 41 राजकीय माध्‍यमिक विद्यालय हैं : प्रतापगढ़ जनपद में कुल 41 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। शासन इन सभी कालेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बायोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति की जांच पड़ताल करने के बाद ही देने का निर्देश दिया है। बायोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य होने के बाद सभी कालेजों में जुलाई माह में ही मशीनें लगा दी गईं।

डीआइआएस से शिक्षक शिकायत कर रहे : अब स्थिति यह है कि कभी-कभी बिजली के अभाव में मशीनें नहीं चल पातीं तो कभी तकनीकी खराबी से बायोमीट्रिक मशीनें नहीं चलतीं। पूर्व में मेंहदी लगे हाथ मशीन पर उपस्थिति नहीं हो पा रही थी। इससे शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारी परेशान होते हैं। फिलहाल ऐसे कालेजों के शिक्षक समय-समय पर डीआइओएस द्वारा बनाए गए कोर ग्रुप पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

जीजीआइसी मानिकपुर में आज काम नहीं आई बायोमीट्रिक्‍स : आज सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज मानिकपुर में बायोमैट्रिक्स खराब होने के कारण उपस्थिति नहीं हो पा रही थी। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसे कोर ग्रुप पर साझा किया है।

क्‍या कहते हैं डीआइओएस : प्रतापगढ़ के डीआइओएस सर्वदा नंद का कहना है कि मशीन की खराबी को दूर कराने का निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें