बीएड की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
बरेली । बीएड की पूल काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। अभी तक 1.17 लाख अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हो चुकी है। लगभग 1.48 लाख सीटें शेष हैं। कॉलेज संचालकों को इस फेज में अच्छे प्रवेश होने की उम्मीद है।
बीएड की चार फेज की काउंसिलिंग में एक से लेकर सभी पास रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। काउंसलिंग राजकीय, सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित कॉलेजों की 256430 सीटें प्रवेश के लिए थी। पहले राउंड के चार फेज में 117630 सीट का आवंटन हो चुका है। शेष 148362 सीटों को पूल काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाना है। अधिकांश खाली सीटें निजी कॉलेजों की है। सभी की नजरें पूल काउंसलिंग पर टिकी हुई हैं। पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन सात नवंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग भी कर सकेंगे। 11 नवंबर चॉइस फिलिंग का आखिरी दिन है।
12 नवंबर को कॉलेज एलॉटमेंट कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 13 नवंबर से 15 नवंबर तक अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं। पूल काउंसलिंग के बाद 16 से 20 नवंबर तक यूनिवर्सिटी खाली रह गई सीटों की जानकारी लेगी। इसके बाद 21 से 25 नवंबर तक कालेज सीधा प्रवेश ले सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें