Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 नवंबर 2022

BPSC PT में 4 मार्क्स से रह गए अभ्यर्थी को इस IAS ने बताया, वो हुए थे 10 प्रीलिम्स में फेल, ग्रेजुएशन के 8 साल मिली नौकरी

 

BPSC PT में 4 मार्क्स से रह गए अभ्यर्थी को इस IAS ने बताया, वो हुए थे 10 प्रीलिम्स में फेल, ग्रेजुएशन के 8 साल मिली नौकरी

अवनीश अकसर अपने ट्वीट से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं। उनकी बातों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में हताश हुए युवाओं के लिए अवनीश शरण हमेशा अपना उदाहरण देते हुए समझाते हैं। इस बार भी अवनीश शरण का ऐसा ही ट्वीट वायरल हो रहा है।  हाल ही में बीपीएससी पीटी का रिजल्ट जारी हुआ है, इस परीक्षा में कुछ उम्मीदवार पास हुए तो कुछ रह गए। इनमें से 4 अंकों से बीपीएससी परीक्षा पास न करने वाले अभ्यार्थी ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है।

ट्वीट पर एक अभ्यथी ने लिखा है, 'बीपीएससी की परीक्षा 4 अंकों से पास नहीं कर पाया अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं 2017 बैच में पास हुआ तब से अब तक बेरोजगार हूं'। इस हताश हुए युवा को आईएएस अवनीश शरण ने अपना उदाहरण देते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'चिंता मत करो, मैं 10 प्रीलिम्स परीक्षा में फेल हुआ था, मैंने 2002 में ग्रेजुएशन की थी, लेकिन जॉब 2009 में लगी'। इसके साथ ही उन्होंने ऑल द बेस्ट भी लिखा है। 



आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अवनीश की सक्सेस स्टोरी से प्रेरित होते हैं।  आईएएस  अधिकारी ने कुछ माह पहले अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताया था। अवनीश शरण ने लिखा, '12 वीं में आपके कितने प्रतिशत अंक आए थे ?' इसके बाद उन्होंने अपनी संघर्ष की यात्रा के बारे में लिखा - मेरी यात्रा: 10वीं में 44.7 प्रतिशत, 12वीं  में 65 प्रतिशत, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत। सीडीएस और सीपीएफ भर्ती परीक्षा दोनों में फेल हुआ। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंचा। दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 77वीं रैंक आई।  

इससे पहले उन्होंने 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी जो स्टूडेंट्स को मार्क्स और सफलता के बीच अंतर बता रही थी।  बिहार बोर्ड मैट्रिक की 26 साल पहले की इस मार्कशीट में देखा जा सकता है कि अवनीश को 700 में से केवल 314 मार्क्स (44.5 फीसदी) मिले थे। मैथ्स में तो वह फेल होते होते बचे थे। 10वीं में थर्ड डिविजन से पास होने के बावजूद अवनीश यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बने।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें