Delhi Schools Reopening: दिल्ली में प्राइमरी क्लास के स्कूल खुलने को लेकर बैठक आज
दिल्ली सरकार आज दिल्ली में प्राइमरी स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लासेज शुरू करने पर फैसला ले सकती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज एक मीटिंग करेंगे, जिस पर प्रदूषण के जुड़े मुद्दों से लेकर प्राइमरी स्कूलों के दोबारा खुलने को लेकर भी फैसला किया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एयर क्वालिटी अच्छी होने पर कई पाबंदिया हटा दी गईं थी।
डीजल ट्रकों को रविवार शाम से ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है क्योंकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को वापस ले लिया गया है।
दिल्ली में जहरीले प्रदूषण के स्तर और उसके प्रभाव को कम करने के लिए शुक्रवार को लगाए गए प्रतिबंधों में रविवार को राहत दी गई क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'क्या अब भी स्कूलों को बंद रखने की जरूरत है, इसका आकलन किया जाएगा। 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के साथ ऑफिस में काम किए जाने को जारी रखा जाए या नहीं, इसपर भी चर्चा होगी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें