Promoted प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ताओं का होगा College Allotment, अगले सप्ताह आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो सकती है
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक से प्रवक्ता पद पर पदोन्नत होने वालों का पदस्थापन (College Allotment) जल्द होगा। पदस्थापन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले हफ्ते आनलाइन विकल्प भरने के लिए लिंक जारी किया जा सकता है।
राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के 286 में पद खाली : प्रदेशभर के राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के 286 में पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए शिक्षकों के वरिष्ठता क्रम और शैक्षिक रिकार्ड को देखते हुए प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू हुई। जून में 237 शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक बना दिया गया। इसमें 143 महिला और 84 पुरुष हैं। इनको माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से कालेज आवंटित होना था।
आनलाइन विकल्प लेकर वेबसाइट पर कालेज आवंटन की सूची जारी होगी : कालेज आवंटन के लिए अगस्त में इनसे विकल्प भरवाया गया लेकिन बाद में उसे रद कर दिया गया। अब तय हुआ है कि आनलाइन विकल्प लिया जाएगा और वेबसाइट पर ही कालेज आवंटन की सूची जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में तीन नवंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भी जारी किया कि पदोन्नत पाए प्रधानाध्यापकों का शैक्षिक दस्तोवज मानव संपदा पोर्टल पर पांच दिन में फीड कर दें।
कालेज का विकल्प भरने को वेबसाइट पर लिंक जारी होगा : ऐसे ही करीब 400 सहायक अध्यापक से पदोन्नत होकर प्रवक्ता बनाए गए हैं। इनके शैक्षिक दस्तावेज भी मानव संपदा पोर्टल पर फीड करना है। पांच दिन में यह काम पूरा होने के बाद कालेज का विकल्प भरने के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा। उसके बाद कालेज आवंटित कर दिया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया इस महीने पूरी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें