Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 नवंबर 2022

GIC में चयनित प्रवक्‍ताओं व सहायक अध्‍यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नियुक्ति पत्र बांटेंगे

 

GIC में चयनित प्रवक्‍ताओं व सहायक अध्‍यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नियुक्ति पत्र बांटेंगे

राजकीय इंटर कालेजों (GIC) के लिए चयनित किए गए 1395 प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नियुक्त पत्र बांटेंगे। हालांकि इसकी तिथि अब तक तय नहीं हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इससे जुड़ी तैयारी कर ली है। इन अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र आनलाइन जारी करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि मुख्यमंत्री के हाथों वितरण का निर्देश मिलने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया।

यूपी लोक सेवा आयोग से हुई थी शिक्षक भर्ती : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से जीआइसी में 16 विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जून में पूरी कर ली गई थी। चयनितों में 1272 प्रवक्ता और 123 सहायक अध्यापक हैं। इन सभी के प्रमाणपत्रों की जांच जुलाई में की गई थी। उसके बाद चयनितों को कालेज आवंटन होना था। कालेज आवंटन से पहले रिक्त पदों का सत्यापन कराया गया। उसके बाद आफलाइन आवंटन की तैयारी थी। इसमें पारदर्शिता लाने के लिए आवंटन आनलाइन कराने का फैसला लिया गया।

30 अक्‍टूबर तक आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी न करने से शिक्षकों में नाराजगी : माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर चयनित शिक्षकों से 10 से 20 अक्टूबर तक कालेज का विकल्प भरवाया गया। उसके बाद मेरिट के अनुसार 30 अक्टूबर तक आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी करना था। इस तिथि तक नियुक्त पत्र जारी न होने से शिक्षकों में नाराजकी है। वहीं अफसरों ने बताया कि शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसलिए नियुक्ति पत्र आनलाइन जारी नहीं किया गया है। पूर्व में भी चयनितों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं। आसार है कि अगले कुछ दिनों में चयनितों को नियुक्ति पत्र बांट दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें