SSC JHT, JT, SHT paper 2: एसएससी जेएचटी पेपर -2 का शेड्यूल जारी
SSC JHT 2022 परीक्षा पेपर-2 का शेड्यूल स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने जारी कर दिया है। आयोग का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा लिखना चाहते हैं, वे एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा अभी से करनी शुरू कर दें। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 पेपर-2 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने पेपर-1 के नतीजे 3 नवंबर को ही जारी किए हैं। इसमें कुल 3224 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।
SSC JHT भर्ती प्रक्रिया में दो पेपर होंगे, टियर 1 जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा हो चुकी है अब टियर 2 एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है। दोनों पेपरों के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों को अंतिम नियुक्ति के लिए योग्य माना जाता है। पेपर 1 सीबीटी के रूप में वस्तुनिष्ठ मोड (objective mode) में आयोजित होता है। जबकि, पेपर 2 जो एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है, पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में दो विषयों, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न होते हैं, जबकि, पेपर 2 में अनुवाद (Translation) और निबंध लेखन पर आधारित प्रश्न होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें