Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 2 नवंबर 2022

UP Board Exams 2023: नकल रोकने को एक और कदम, इस बार एलआइयू और पुलिस रिपोर्ट तय करेगी बोर्ड परीक्षा केंद्र


 

UP Board Exams 2023: नकल रोकने को एक और कदम, इस बार एलआइयू और पुलिस रिपोर्ट तय करेगी बोर्ड परीक्षा केंद्र

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा के केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने को जिला कमेटी गठित की जा रही है। मंगलवार को जिला कमेटी की फाइल मुख्य विकास अधिकारी ए. मणिकंडन के पास पहुंच गई है। नकल विहीन परीक्षा और पेपर लीक की घटना रोकने को जिला समिति में पहली बार पुलिस अधिकारी को शामिल किया जाएगा। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) रिपोर्ट भी ली जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने और पेपर लीक की घटनाएं रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का आनलाइन निर्धारण कर उनकी जियो टैगिंग हो चुकी है, अब मूलभूत सुविधाओं व आनलाइन फीड डाटा का भौतिक सत्यापन होगा।

रिपोर्ट तय करेगी केंद्रों का भविष्य

आनलाइन केंद्र आवंटन के बाद जिला कमेटी केंद्र निर्धारण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र तय करेगी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव होंगे। एसएसपी, एसपी या पुलिस कमिश्नर द्वारा नामित अधिकारी पहली बार सदस्य बनेंगे। वहीं बेसिक शिक्षाधिकारी, राजकीय विद्यालयों के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य भी सदस्य होंगे। एलआइयू रिपोर्ट केंद्र के नाम पर मुहर लगाएगी। रिपोर्ट खराब होने पर उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह होंगे जिला कमेटी में

परीक्षा केंद्र सत्यापन कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। उनके द्वारा नामित अभियंत्रण विभाग के अभियंता (सहायक अभियंता स्तर से निम्न नहीं), संबंधित तहसीलदार व जिला विद्यालय निरीक्षक या उनके द्वारा अधिकृत सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक या राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सदस्य होंगे।

पिछली बार पेपर हुआ था लीक

पिछले वर्ष इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के बाद उसे परीक्षा के बाद स्थगित करना पड़ा था, जिससे बोर्ड की काफी छीछालेदर हुई थी। जांच में परीक्षा केंद्र की भूमिका संदिग्ध रही थी। इस बार परीक्षा में ऐसी स्थिति न बने, इसलिए यह एहतियाति कदम उठाए गए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें