राजस्थान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बेरोजगार युवाओं ने लहराया बैनर भर्ती घोटालों के विरोध में की नारेबाजी
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के कापरेन के पास बालापुरा चौराहे पर शाम करीब सवा छह बजे पूरी हुई। आज केशोरायपाटन के गुडली चौराहे से सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें कुल 23.50 किलोमीटर का सफर तय किया गया। उधर, राहुल गांधी ने केशोरायपाटन के पास बच्चों से मुलाकात की। एक बच्ची से राहुल ने परिवार, पढ़ाई, माता-पिता के बारे में पूछा। पिता के बारे में जिक्र आते ही बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी। इस बच्ची के पिता का निधन हो चुका है। राहुल गांधी ने बच्ची को हौसले से काम लेने को कहा। हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। राहुल ने सीएम अशोक गहलोत से बच्ची का ध्यान रखने और मदद को कहा है। राहुल गांधी ने केशोरायपाटन के पास बच्चों से मुलाकात की। एक बच्ची से राहुल ने परिवार, पढ़ाई, माता-पिता के बारे में पूछा। पिता के बारे में जिक्र आते ही बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी।
राहुल गांधी ने केशोरायपाटन के पास बच्चों से मुलाकात की। एक बच्ची से राहुल ने परिवार, पढ़ाई, माता-पिता के बारे में पूछा। पिता के बारे में जिक्र आते ही बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी। इधर, बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटाले रोकने का बैनर लहराया। शनिवार शाम करीब 5 बजे टी ब्रेक के लिए राहुल गांधी रुके थे। करीब साढ़े पांच बजे यहां से आगे बढ़े ही थे कि बूंदी के कापरेन में युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। छतों पर खड़े युवा हाथ में बैनर लिए हुए थे। बैनर पर भर्ती घोटाले रोकने, कार्तिक भील को न्याय देने और कांकरी डूंगरी मामले में आदिवासियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांगें लिखी हुई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें