BPSC Head Teacher Revised Exam Date 2022: बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तिथि संशोधित, जानें नई डेट
BPSC Head Teacher Revised Exam Date 2022: बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूलों में हेडटीचर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इससे पहले यह एग्जाम 18 दिसंबर 2022 को होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। आयोग ने इस संबंध में सूचना आधिकारिक पोर्टल पर रिलीज की है। अब ऐसे में, वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे स्थगित होने से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी की ओर से जारी संक्षिप्त सूचना के अनुसार, आयोग ने राज्य में नगरपालिका आम निवार्चन चुनाव 2022 की तिथि घोषित होने के बाद 18 दिसंबर 2022 को निर्धारित लिखित परीक्षा तिथि को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब आयोग की ओर से यह परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएससी हेड टीचर की 40,506 पदों पर नियुक्तियों के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। वहीं इससे संबंधित नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो भी कर सकते हैं।
How to Download BPSC Head Teacher Revised Exam Date 2022: बीपीएससी हेड टीचर भर्ती रिवाइज्ड एग्जाम डेट नोटिफिकेशन डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर। 'महत्वपूर्ण सूचना: प्राथमिक विद्यालय लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा में प्रधानाध्यापक की तिथि के संबंध में' नोटिस लिंक पर क्लिक करें। एक नई विंडो में एक पीडीएफ खुलेगी जहां आपको बीपीएससी हेड टीचर संशोधित परीक्षा तिथि 2022 मिलेगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए बीपीएससी प्रधान शिक्षक संशोधित परीक्षा तिथि 2022 डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें