बिहार शिक्षा विभाग : पैसे लेकर नंबर बढ़ाने का खेल, शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को EOU ने भेजा जेल
पटना, : पैसे लेकर छात्रों के नंबर बढ़ाने और कूटरचित अंकपत्र तैयार करने के मामले में बिहार बोर्ड ऑफ स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (बीबोस) के अधिकारियों एवं कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बीबोस के चार पदाधिकारियों और कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार होने वालों में बीबोस के सेक्शन अफसर राजू गिरि, आइटी हेड अभय कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर तरुण कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं। ईओयू सूत्रों के अुनसार, इस मामले में बीबोस के अन्य सीनियर अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। वहीं, अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
स्कॉलर देते थे परीक्षा, लाखों रुपये की वसूली
जानकारी के अनुसार, बोरिंग रोड में चलने वाले संस्थान एडमिशन प्रोवाइडर के जरिए यह पूरा खेल चल रहा था। इस मामले में एडमिशन प्रोवाइडर के संचालक फहीम अहमद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फहीम कम अंक या फेल छात्रों का बीबोस में अवेध रूप से नामांकन व रजिस्ट्रेशन करवाता था। स्कॉलर को परीक्षा में शामिल करवाकर बीबोस कर्मियों की मिलीभगत से छात्रों के प्राप्तांक बढ़ाए जाते थे। नया अंकपत्र जारी कर अयोग्य छात्रों को अच्छे अंक से पास करा दिया जाता जिसका इस्तेमाल छात्र एडमिशन के लिए करते थे।
पेंसिल से बढ़ाते थे अंक, होगी फारेंसिक जांच
ईओयू की जांच में यह सामने आया है कि बीबोस के पदाधिकारी पेंसिल के जरिए पुराना अंक काटकर नए मार्क्स अंकित करते थे। जब जांच टीम ने बीबोस के सर्वर की जांच की तो उसमें भी बढ़ाए हुए अंक पाए गए। ऐसे में अब सर्वर की फारेंसिंक जांच की जाएगी कि यह अंक कब और कैसे बढ़ाए गए। अभी तक इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें