आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलेगा गरमागरम भोजन
वाराणसी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन साल बाद बच्चों को फिर गरमागरम भोजन मिलेगा। इसकी शुरुआत जनवरी से होगी। जिले में संचालित 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों के पुराने खातों को सक्रिय करने को कहा गया है।आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छह साल तक के बच्चों को केंद्र पर ही भोजन बनाकर खिलाया जाता था। कोेविड के दौरान पके-पकाए भोजन की जगह पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाने लगा। जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्रों में फिर गरमागरम भोजन की व्यवस्था शुरू की जानी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी ब्लॉक परियोजनाओं से हॉट कुक्ड़ फूड निधि के खातों का विवरण मांगा है। शासन को यह विवरण भेजा जाएगा। इस योजना के शुरू होने से बच्चों को अच्छा खाना मिल सकेगा।
इसकी जिम्मेदारी परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों को दी जाएगी। रसोइया बच्चों के लिए मीनू के अनुसार गरम भोजन तैयार करेंगी। विद्यालय के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र न होने पर पास के परिषदीय विद्यालय से भोजन तैयार कराया जाएगा। इसके लिए रसोइयों को अलग से मानदेय दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए राशन गांव के कोटे की दुकान से मिलेगा। सब्जी, तेल, मसाला और गैस सिलिंडर आदि की व्यवस्था के लिए शासन की ओर से अलग से धन उपलब्ध कराया जाएगा।
कोट----------
एक जनवरी से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए गरमागरम भोजन प्रदान करने की योजना फिर से शुरू की जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका और ग्राम प्रधानों को खाते दुरुस्त कराए जा रहे हैं।- डीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें