UPMSP UP Board Exam Center List 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, 15 दिसंबर तक दें आपत्ति
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए जिले में 296 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की ओर से केंद्रों की सूची जारी करते हुए प्रबंधक, प्रधानाचार्य, छात्र व अभिभावकों से 15 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्तियां ई-मेल आईडी - diosallahabad@ gmail.com पर एवं ऑफलाइन डीआईओएस कार्यालय में की जा सकती है। डीआईओएस ने साफ किया है कि 15 दिसंबर के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
खास बात यह है कि पिछले साल से बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में तकरीबन दस हजार की वृद्धि होने के बावजूद केंद्रों की संख्या कम हुई है। पिछले साल 321 केंद्र बनाए गए थे। इस साल हाईस्कूल में 107909 जबकि इंटरमीडिएट में 101199 कुल 209108 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
यूपी बोर्ड रचनात्मक मूल्यांकन करेगा
यूपी बोर्ड से संबद्ध 28 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं का अब रचनात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। बोर्ड ने कार्यशाला आयोजित कर विषयवार रचनात्मक मूल्यांकन के टूल्स एवं टेक्निक्स जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा, मॉडल, चार्ट बनवाना, दृश्यात्मक प्रस्तुति, रोल-प्ले आदि को समाहित करने के लिए प्रारूप तैयार किया है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है कि तैयार प्रारूप के अनुसार विद्यार्थियों का रचनात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में अगले सत्र से कक्षा 9 में लागू करते हुए चरणबद्ध रूप से अन्य कक्षाओं में रचनात्मक मूल्यांकन को लागू किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें