Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

Uttrakhand ayurved university: बीएएमएस काउंसलिंग प्रक्रिया से निरस्त किये गए 28 आवेदन, डॉक्यूमेंट में मिली गड़बड़ी



 Uttrakhand ayurved university: बीएएमएस काउंसलिंग प्रक्रिया से निरस्त किये गए 28 आवेदन, डॉक्यूमेंट में मिली गड़बड़ी

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में बीएएमएस की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराएं गए थे। ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान कुल फॉर्म में गड़बड़ी पायी गई है। तीन चरणों में हुई काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 28 छात्रों के फॉर्म में गड़बड़ी पाई गई है। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय की ओर से दो सामान्य चरण और एक मॉप अप राउंड का कराएं गए। मॉप अप राउंड के साथ ही काउंसलिंग में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई।

 पहले राउंड में 16, दूसरे राउंड में 10 और मॉप अप राउंड में कुल 2 स्टूडेंट्स का आवेदन निरस्त कर दिया गया। काउंसलिंग नोडल अधिकारी डॉ ओपी सिंह के मुताबिक कुछ स्टूडेंट्स के नीट परीक्षा में कम पर्सेंटाइल, ओबीसी सर्टिफिकेट की वैधता का खत्म व मान्य न होने, 12 वीं में बायोलॉजी न होने, 12वीं की मार्कशीट अपलोड नहीं या वैलिड नहीं होने के कारण सभी 28 स्टूडेंट्स के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।  आयुष यूजी की रिक्त 315 सीटों को भरने के लिए आयुष सचिव डॉ पंकज पांडेय ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय को स्ट्रे वेकैंसी प्रक्रिया आयोजित कराने की अनुमति दे दी है। 

जिसके तहत विश्विद्यालय को 16 फरवरी तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने जे लिए कहा गया है। काउंसलिंग की इस प्रक्रिया में नीट 2022 में न्यूनतम कटऑफ प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें