Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

26 जनवरी स्पेशल : “भारतीय गणतन्त्र का संकल्प, “स्वच्छता शपथ” , देखें

 26 जनवरी स्पेशल : “भारतीय गणतन्त्र का संकल्प, “स्वच्छता शपथ” , देखें



26 जनवरी स्पेशल : “भारतीय गणतन्त्र का संकल्प, “स्वच्छता शपथ” , देखें



“भारतीय गणतन्त्र का संकल्प”


हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,

समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिएतथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और

राजनैतिक, न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर आज दिनांक 26 जनवरी, 2024 को एतद्वारा आत्मार्पित करते हैं।


"स्वच्छता शपथ"


मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिये समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके, स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।

मैं ना गन्दगी करूंगा और ना ही किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा।


मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि, वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते हैं और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।


मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों को भी कराऊंगा, वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूंगा।


मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम, पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।


"जय हिन्द"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें