Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 मार्च 2024

शिक्षामंत्री दिलावर बोले: डोटासरा को मलाई खाने को नहीं मिल रही, इसलिए वे परेशान हो रहे हैं,तबादला पॉलिसी पर बोले: सीकर के लोग बाड़मेर में नौकरी लगकर वहां के लोगों का अधिकार खा गए


 

शिक्षामंत्री दिलावर बोले: डोटासरा को मलाई खाने को नहीं मिल रही, इसलिए वे परेशान हो रहे हैं,तबादला पॉलिसी पर बोले: सीकर के लोग बाड़मेर में नौकरी लगकर वहां के लोगों का अधिकार खा गए


पाठ्य पुस्तकों में महाराणा प्रताप का असम्मान नहीं होने देंगे

सीकर.शिक्षामंत्री मदन दिलावर ़शुक्रवार को सीकर जिले में स्कूलों, संस्थाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा पर जमकर निशाने साधे। डोटासरा के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को भ्रमित सरकार कहने व दो माह में जनता के सरकार से उबने के सवाल पर बोले कि डोटासरा सही कह रहे हैं, बाहर रहकर चूहे परेशान हो गए हैं, अब उन्हें खाने को मलाई नहीं मिल रही है, इसलिए वे हल्ला कर रहे हैं। मंत्री दिलावर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोटासरा का म मैं कुछ नहीं कह सकता, वे तो पेपर ही बिकवा देते हैं और ’चूहों की रखवाली बिल्ली’ से करवाते हैं’। वे धर्म के बारे में जानते ही नहीं है। पूजा पद्धति कोई धर्म नहीं होता बल्कि आराधना का माध्यम है। डोटासरा के पर्ची सरकार के जवाब में बोले कि डोटासरा व कांग्रेस हल्ला करती थी कि हम वापस आएंगे, ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं।

सीकर वालों ने दूसरे जिलों का हक मारा

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला नीति को लेकर बोले कि पॉलिसी व नॉर्म्स तो पहले भी बने हुए थे, जितने भी ग्रेड थर्ड शिक्षक हैं वे जिले के कार्मिक माने जाते हैं, उनकी भर्ती जिस जिले के लिए हुई है। शिक्षामंत्री ने कहा कि सीकर के लोग बाड़मेर में जाकर अप्लाई कर तृतीय श्रेणी शिक्षक की नौकरी लग गए। वहां के लोगों का अधिकार मारा गया व इन्होंने नौकरी पा ली और अब कहते हैं कि हमें बाहर भेज दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं लेकिन इस पर निर्णय मंत्रिमंडल करेगा।

महान तो महाराणा प्रताप व शिवाजी हैं...

स्कूलों के पाठ्यक्रम में बदलाव के सवाल पर मंत्री दिलावर बोले कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कुछ पाठ्यक्रम हटाकर नए जोड़े थे, उसको लेकर कमेटी गठित कर रहे हैं, वह ही निर्णय लेगी। हम पाठ्य पुस्तकों में महाराणा प्रताप का असम्मान किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे, व महापुरुषों का अपमान नहीं होने देंगे। हमने यह भी पढ़ा कि अकबर तो मीना बाजार लगवाकर लड़कियों को उठवाकर ले जाता था। अकबर तो आक्रांता, दुराचारी था, वह महान कैसे हो सकता है, महान तो महाराणा प्रताप और शिवाजी थे जो महिलाओं का सम्मान करते थे।

छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों के घरों पर चलेंगे बुलडोजर

शिक्षामंत्री दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूल का कोई भी अध्यापक छेड़छाड़ या रेप के केस में पुलिस जांच में प्रथम दृष्टि से दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उसको नौकरी से हाथ तो धोना ही पड़ेगा संपत्ति पर भी बुलडोजर चलेगा।

कांग्रेस ने किया राष्ट्रपिता का अपमान

महात्मा गांधी स्कूलों के सवाल पर शिक्षा मंत्री बोले कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कांग्रेस ने अपमान किया है। उनके नाम पर स्कूल खोल दिए लेकिन अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक भर्ती नहीं किए, इससे बड़ा अपमान गांधीजी का हो ही नहीं सकता। महात्मा गांधी स्कूलों में बच्चों के अनुपात में ही अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शहरों व गांवों दोनों में भी समान रूप से शिक्षक लगाएंगे।

सेशनल में ज्यादा मार्क्स दिए तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई:

मंत्री दिलावर ने कहा कि अधिकांश स्कूलों में सेशनल परीक्षा में 20 में से 15 नंबर से कम किसी बच्चे को नहीं मिलते हैं। थ्योरी में बच्चे 80 में से 13 या 20 नंबर भी ले आते ,हैं तो बच्चे को पास कर देते हैं। कोई भी संस्था प्रधान या शिक्षक रिश्वत लेकर नंबर देते हुए मिला या सबूत मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को जितने नंबर सेशनल परीक्षा में आएंगे उससे आधा अगर लिखित परीक्षा में नहीं आए तो संबंधित सब्जेक्ट के टीचर से पूछताछ होगी और उसे नोटिस दिया जाएगा।

माजीपुरा ने सरस्वती की प्रतिमा अनावरण

धोद .क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में शुक्रवार को मां सरस्वती के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री दिलावर ने बच्चों को सूर्य नमस्कार करके बताया। अपने संबोधन में शिक्षामंत्री ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें सूर्य भगवान अच्छे नहीं लगते वो अंधेरी कोठरी में रहे। साथ ही कहा कि जो शिक्षक स्कूल समय मे धार्मिक कार्य के लिए बाहर जाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी । शिक्षा मंत्री ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूलों में सरस्वती मां की प्रतिमा लगाने का आदेश मांगा जाता था। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर की बात कही। इस दौरान मंत्री ने शिक्षिका अनीता चौधरी के स्कूल में करवाए गए कार्यो की सराहना भी की। ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान धोद विधायक गोरधन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी, हरिराम रणवा, जिला परिषद सीईओ, एसडीएम कुणाल राहड़, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखू, भाजपा नेता मूलचंद रणवा, ओमप्रकाश बिजारणिया, रणवीर सिंह टांटनवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले शिक्षा मंत्री का धोद चौराहे पर विधायक गोरधन वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें