शिक्षा विभाग ने एक महीने में शिक्षा में किया सुधार, तीसरे स्थान पर पहुंचे, विभाग के प्रयास से टॉप पांच की सूची में शामिल
धौलपुर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को फरवरी महीने की शिक्षा रैंकिंग जारी की है। जिसमें हमारा जिला धौलपुर इस बार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। गत जनवरी में 27वें स्थान पर था।
शिक्षा क्षेत्र के लिए इस बार अच्छी खबर है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में टॉप पांच की सूची में कई माह बाद जिला ने रैंक हासिल की है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई रैकिंग में धौलपुर जिले में 46.53 अंक हासिल पर प्रदेश में तीसरे पायदान पर अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। जिले में पिछले कई महीनों से शिक्षा की रैकिंग लगातार गिरती जा रही थी।
जिसको लेकर शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे थे। पिछले कई महीनों से रैंकिग बिगड़ने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रैकिंग पर ध्यान देने के निर्देश जारी किए थे। फरवरी माह की रैंक जारी शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई। जिसमें पहले नम्बर पर कोटा ने 52.97 अंको के साथ स्थान बनाया है। वहीं दूसरे स्थान पर डूंगरपुर ने 50.30 अंको का स्कोर प्राप्त किया है।
धौलपुर शिक्षा विभाग भी इस बार प्रदेश में तीसरे नम्बर की रैंक हासिल कर टॉक पांच की सूची में शामिल हो गया है। इस बार जयपुर प्रदेश मे 33 वे स्थान पर रहकर सबसे फिसड्डी रैंक हासिल की है। जिसमें इस बार 27.42 अंक हासिल किए है। इसके साथ ही बासंवाड़ा 32 वे स्थान पर हरा है। जिसने 28.63 अंक प्राप्त किए है। जनवरी माह की रैंक में 27 वे स्थान पर जिला की रैंक रही थी। लेकिन बाद विभाग ने कस्बों में संचालित स्कूलों में व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास किए थे।
रैंकबार टॉक फाइव
रैंक जिला स्कोर
1 कोटा 52.97
2 डूंगरपुर 50.30
3 धौलपुर 46.53
4 राजसमंद 45.36
5 झालावाड़ 45.16
शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी माह की रैंक जारी की गई है। जिसमें धौलपुर ने इस बार तीसरे स्थान पर अपना स्थान बनाया है। काफी प्रयास विभाग की ओर से किए गए थे। अब लगातार शिक्षा में सुधार करने के प्रयास करेंगे।
महेश कुमार मंगल, जिला शिक्षा अधिकरी धौलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें