Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 मार्च 2024

अब एक क्लिक पर मिल सकेगी शिक्षकों की कुंडली,शालादर्पण के सिटीजन विंडो पर सूचना की गई सार्वजनिक



 अब एक क्लिक पर मिल सकेगी शिक्षकों की कुंडली,शालादर्पण के सिटीजन विंडो पर सूचना की गई सार्वजनिक


बनकोड़ा. अब कम्प्यूटर के एक क्लिक या मोबाइल पर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की कुंड़ली आमजन के सामने होगी। शालादर्पण पर सिटीजन विंड़ो पर अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के समय स्कूल के शिक्षकों, उनके विषय और रिक्त पद सहित अन्य जानकारी घर बैठे हासिल कर सकेंगे। हालांकि यह जानकारी पूर्व में भी शाला दर्पण पर उपलब्ध थी लेकिन इसे लॉगिन आईड़ी, पासवर्ड़ से विभाग के कार्मिक ही देख पाते थे। अब यह जानकारी शालादर्पण सिटीजन विंड़ो पर सार्वजनिक कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक ने एक आदेश जारी कर इसकी पालना के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, संस्थाप्रधानों को पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।



ऐसे होगी शाला दर्पण अपडेट

शिक्षा निदेशालय के अनुसार इस नवाचार के तहत अब स्कूल में कार्यरत शिक्षक या कार्मिक के सेवानिवृत्त होने, अन्यत्र स्थानांतरण तथा जोईंनिग की सूचना तुरंत शालादर्पण पोर्टल पर अपड़ेट करनी होगी ताकि अभिभावको या आमजन को सही जानकारी मिल सके। आमतौर पर सरकारी विद्यालयों के कार्मिकों की जानकारी अभिभावकों को पूरी तरह से नहीं होती है। ऐसे में कई बार संवाद की स्थिति भी नहीं बन पाती और जानकारी का अभाव ही बना रहता था, लेकिन माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा इस नवाचार से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले अपने बच्चो के शिक्षकों की जानकारी अभिभावक आराम से पता कर सकते है।

ये भी मिलेगी जानकारी

शाला दर्पण के सिटीजन विंड़ो में स्टॉफ के साथ स्कूल से जुड़ी समस्त जानकारियां भी मिलेगी जिसमें स्कूल में संचालित विषयों, स्कूल के ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होना, खेल मैदान की स्थिति, पीईईओं स्कूल है या नहीं, कम्प्यूटर लेब की सुविधा, छात्रावास या आवासीय विद्यालय की जानकारी के साथ-साथ कार्मिक के स्थायी नियुक्ति है अथवा प्रतिनियुक्ति से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।


पोर्टल पर देखें स्कूल की जानकारी
शाला दर्पण पोर्टल खोलने के बाद अभिभावक या जानकारी हासिल करने वाले को सर्च स्कूल में जाना होगा। यहां स्कूल पर क्लिक करते ही प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व संस्कृत सहित सभी विद्यालयों के ऑप्शन दिखेंगे। उसमें किसी भी एक पर क्लिक करने से जिला व ब्लॉक पूछा जाएगा। स्कूल पर क्लिक करने पर एक बॉक्स में व्यू मोर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करने पर स्टॉफ सहित विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। इसमें क्रम संख्या, स्वीकृत पद का नाम, स्वीकृत विषय का नाम, कार्मिक का नाम, कार्मिक का मूल पद, कार्मिक का मूल विषय, करन्ट स्टेटस, विद्यालय में नियुक्ति दिनांक व कार्मिक का फोटो आदि का उल्लेख मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें