Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 20 मार्च 2024

एल्विश यादव की लग्जरी गाड़ियां, दुबई का फ्लैट है दिखावा, फंसे तो पिता ने खोली 'सिस्टम' की पोल



एल्विश यादव की लग्जरी गाड़ियां, दुबई का फ्लैट है दिखावा, फंसे तो पिता ने खोली 'सिस्टम' की पोल


एल्विश यादव पर रेव पार्टीज में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है। इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें लोगों के सामने आ रही है। एल्विश अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जिनके सामने एल्विश अपनी महंगी गाड़ियां दिखाते रहते हैं साथ ही कई फ्लैट्स की बातें भी करते हैं। अब उनके पिता ने मीडिया को बताया है कि उनका बेटा हवाबाजी करता रहा है।

फेक है एल्विश की लाइफ?

एल्विश यादव न्यायिक हिरासत हैं। इस बीच उनके माता-पिता कई मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू देकर बता रहे हैं कि उनका बेटा बेगुनाह है। सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप्स चर्चा में हैं। एल्विश के फॉलोअर्स ये जानकर शॉक्ड हैं कि वे जो लग्जरी लाइफ यूट्यूब और इंस्टा पर देखते रहे सब फेक थी। लोग लिख रहे हैं कि सोशल मीडिया पर हम जो देखकर भरोसा कर रहे हैं उस पर दोबारा सोचने की जरूरत है।

मकान के लिए लिया है लोन

जी न्यूज से बातचीत में एल्विश के पिता ने कहा, एक फॉर्च्युनर किस्तों पर है। वीडियो में लेने के लिए दोस्तों की गाड़ी या वीडियो में नई गाड़ियां हायर कर लेते हैं। बच्चे क्या समझ रहे हैं, फॉलोअर्स समझ रहे हैं कि उसकी गाड़ियां हैं, उसका मकान 50 करोड़ का है। मेरा मकान लोन पर चल रहा है। जमीन के बदले लिया प्लॉट है मेरा जिसमें मकान बना रहा हूं।

पिता बोले- फ्लैट खरीदना मजाक है क्या?

वो भी कई बार मजाक में कह देता है कि मेरा घर ये है। प्लॉट खरीदना कितना महाभारत है, गुड़गांव या दिल्ली में खरीद के देखो। कहां से आएगा इतना पैसा। कई चीजें दिखाने और हवाबाजी के लिए होती हैं। किराए का फ्लैट है जिसमें वीडियो बनाता है। वह सेकंड हैंड गाड़ियों को 1-2 महीने के लिए किराए पर लेता है। उसे लगता है कि लोगों को नई चीजें देखनी है।

दिखा चुके हैं दुबई का घर
बता दें कि एल्विश यादव एक व्लॉग में दुबई में 8 करोड़ का फ्लैट भी दिखा चुके हैं। उनके साथ एक दोस्त था जिसने कहा था कि फ्लैट 4 बीएचके नहीं बल्कि अनलिमिटेड बीएचके है। इसमें अनलिमिटेड स्पेस है। एल्विश ने इसमें कई बाथरूम और बेडरूम दिखाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें