Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 13 नवंबर 2025

प्रबोधक शिक्षक संघ की बैठक में फिर गूँजा पुरानी सेवा गणना का मुद्दा



 प्रबोधक शिक्षक संघ की बैठक में फिर गूँजा पुरानी सेवा गणना का मुद्दा

डूंगरपुर. अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ का दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम नेहरू पार्क में हुआ। जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह ददोडिया ने बताया कि प्रबोधकों की विभिन्न प्रकार की मांगों पर चर्चा की गई। संगठन की मुय मांग पुरानी सेवा की गणना बिना किसी आर्थिक लाभ के करने सहित प्रबोधकों को सेवानिवृति उपरांत पूरी पेंशन का लाभ देने की रही। साथ ही शेष रहे योग्यताधारी प्रबोधकों की समय पर पदोनति करने की मांग की। वहीं, प्रबोधक शारीरिक शिक्षकों की बकाया पदोन्नति करने, हर विद्यालय में शारीरिक शिक्षक लगाने तथा नामांकन की बाध्यता को हटाने की मांग की।  


प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक राजेंद्र सिंह अहाड़ा, महामंत्री उमेशकुमार त्रिवेदी, झौथरी ब्लॉक अध्यक्ष पोपट कलाल, डूंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश पांडे, सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रमणलाल पाटीदार, जिला संयोजक जसवंतसिंह राठौड़, जिला उप संयोजक सुरेश कलाल, बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कलाल, जिला कार्यालय मंत्री इतिखार कुरेशी, उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह शक्तावत, डूंगरपुर ब्लॉक संरक्षक हितेश मेहता, डूंगरपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष हरीश चौबीसा, सह संगठन मंत्री बिछीवाड़ा डूंगरलाल प्रजापत, देवेंद्र सिंह गहलोत, अनिल जैन आदि शामिल हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें