Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 जून 2021

प्रवक्ता के 124 पदों पर होगी भर्ती



प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बृहस्पतिवार को इसका संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी। इसके साथ ही शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा।

भर्ती के विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे। 

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में शमिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1981 से पूर्व और एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें