केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए कांस्टेबल जीडी भर्ती की जल्द होगी घोषणा
प्रयागराज। कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से नोटिफिकेशन जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। आयोग की ओर से मिली जानकारी को मानें तो अबकी बार 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो सकती है। आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही भर्ती एसएससी परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जुलाई माह का तोहफा मिलने वाला है।
आयोग की ओर से कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के लिए मार्च महीने से अभ्यर्थियों की ओर से इंतजार किया जा रहा है। आयोग की ओर से बार-बार तिथि की घोषणा के बाद भी आवेदन शुरू नहीं किया जा सका। पहली बार नवगठित कुछ राज्यों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की संख्या तय नहीं होने के कारण भर्ती की घोषणा नहीं हो सकी जबकि बाद में कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के चलते भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका। हाल में ही आयोग के सभी क्षेत्रीय निदेशकों एवं मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक के बाद तय हो गया है कि कांस्टेबल जीडी का विज्ञापन जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें