JNVST 2022: नवोदय विद्यालय समिति की एनवीएस कक्षा 6 के लिए आवेदन करेक्शन की डेट जारी
JNVST 2022 Class 6 Admission : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवीएसटी 2022 से कक्षा 6 में एडमिशन के लिए अप्लीकेशन करेक्शन की विंडो की डेट जारी कर दी है। एनवीएस के अनुसार, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए जिन लोगों ने फॉर्म भरा है वे 16 और 17 दिसंबर 2021 तक करेक्शन कर सकते हैं।जेएनवीएसटी 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी/पैरेंट्स यदि अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं तो वे एनवीएस की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, जेएनवीएसटी 2022 के फॉर्म में जेंडर, कैटगरी (General/Obc/Sc/St), एरिया, दिव्यांगता और परीक्षा के माध्यम में ही संशोधन किया जा सकता है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2021 है। इस परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रिल 2013 के बाद नहीं होना चाहिए। साथ अभ्यर्थी किसी भी सरकार या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में पढ़ रहा हो।कक्षा 6 के लिए जेएनवीएससी 2022 परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होने को प्रस्तावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें