नेशनल पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति अगले सत्र से होगी लागू,
लखनऊ विश्वविद्यालय और उसके सहयुक्त महाविद्यालयों में से ज्यादातर में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है लेकिन शहर का ऑटोनॉमस नेशनल पीजी कॉलेज इसे अगले साल लागू करेगा। कारण यह है कि कोविड के कारण मौजूद सत्र पहले ही बहुत पीछे हो चुका है, ऐसे में नए सिरे से नई शिक्षानीति लागू करना संभव नहीं होगा। इसीलिए इसे अगले सत्र से लागू किया जाएगा। इस सत्र में कॉलेज की सभी परीक्षाएं अपने पुराने पैटर्न पर ही होंगी।
नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट कोर्स पहले से चलाया जा रहा है। सेमेस्टर सिस्टम भी यहां काफी पहले से ही लागू है। नई शिक्षा नीति में यह सब शामिल है। इसमें मेजर और माइनर विषयों का चयन होना है, पाठ्यक्रम भी उसी के अनुसार रिवाइज किया जाएगा। इसीलिए इसे अगले सत्र (2022-23) से लागू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी लागू होगा। इसकी प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। तब तक कॉलेज की परीक्षाएं पूर्व से संचालित पाठ्यक्रम और पैटर्न पर ही होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें