Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन



 लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन

लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं न होने की शिकायत और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन पर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन को ज्ञापन देकर दोनों मामलों में सकारात्मक करवाई करने की मांग भी की।

छात्र सभा के अध्यक्ष कार्तिक पांडेय का आरोप है कि सुभाष हॉस्टल में दो साल से मेंटेनेंस होने के बाद भी कई कमरों की छतें हल्की बारिश में भी टपकने लगी हैं। मेस स्थायी नहीं है और जो अस्थायी व्यवस्था की गई है, उसकी स्थिति भी काफी दयनीय है। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में महिला शौचालयों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इन समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाना चाहिए। इसके अलावा चूंकि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जानी चाहिए। वहीं, एनएसईआई के आर्यन मिश्रा ने 14 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि कोविड की वजह से विश्वविद्यालय ने कई शिक्षक व छात्र खोए हैं। इसलिए परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर देनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें