NEET PG COUNSELLING : एमडी-एमएस व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
यूपी के सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेज, संस्थानों में एमडी-एमएस व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार से नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया के तहत पंजीकरण शुरू हो गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से पंजीकरण प्रक्रिया भी चालू हो गई है। 17 जनवरी दोपहर दो बजे तक अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकेंगे।
नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया में आरक्षण का पेंच फंस गया था। मामला कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसके बाद काउंसलिंग की कवायद शुरू हुई। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार दोपहर दो बजे से पंजीकरण खोला। इस दौरान अभ्यर्थी पंजीकरण कर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
केजीएमयू, लोहिया संस्थान समेत अन्य कॉलेजों में पीजी व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है। पंजीकरण शुल्क तीन हजार रुपये तय किया गया है। सरकारी सीट के लिए सिक्योरिटी राशि 30 हजार और निजी कॉलेज में दो लाख रुपये जमा करनी होगी। ये ऑनलाइन या ई चालान के माध्यम से दी जा सकती है। जो प्रथम राउंड में प्रतिभाग नहीं करना चाहते हैं, वो पंजीकरण के बाद सिक्योरिटी मनी न जमा करें। 18 जनवरी को मेरिट सूची जारी होने की उम्मीद है।
कार्यक्रम -----------------तारीख
पंजीकरण----------------- 12 जनवरी से
पंजीकरण की अंतिम तारीख -------- 17 जनवरी
सिक्योरिटी मनी जमा करें -----------17 जनवरी तक
मेरिट सूची की संभावित तारीख 18 जनवरी
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 20 से 24 जनवरी
परिणाम घोषित करने की तिथि 25 जनवरी
आवंटन पत्र डाउनलोड 27 जनवरी से
दाखिला लेने की तिथि 27 जनवरी से दो फरवरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें