RSMSSB LDC Recruitment: राजस्थान एलडीसी भर्ती में ज्वॉइनिंग न लेने वालों के स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कटऑफ जारी
RSMSSB LDC Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में सफल होने के बाद ज्वॉइनिंग न लेने वालों के स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कटऑफ जारी कर दी है। इस संबंध में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस भी अभ्यर्थी देख सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एलरडीसी भर्ती 2018 में विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों द्वारा कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी पिक-अप कर अभिषंषा भेजे जाने लिखा गया था। इसी क्रम में बोर्ड ने ज्वॉइनिंग न लेने वाले 34 अभ्यर्थियों के पदस्थापन की अभिशंष प्रशासनिक सुधार विभाग को 7 जनवरी 2022 को भेज दी थी। इनमें से 9 पद सामान्य, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग, 03 अनुसूचित जाति तथा 05 अनुसचित जनजाति के लिए निर्धारित हैं।
वर्गवार अभ्यर्थियों का कटऑफ-
सामान्य - 205.80
एससी - 185.85
एसटी - 169.09
ओबीसी - 214
एलडी/सीपी - 130
RSMSSB LDC Recruitment Selection List
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें